ट्रेन से गायब हुए केंद्रीय मंत्री, 3 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद सीहोरा में घायल अवस्था में मिले


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव 3 घंटे बाद दूसरी ट्रेन में मिले, करीब 3 घंटे तक ट्रेन-ट्रैक पर सर्च के बाद वे 162 किमी दूर सिहोरा स्टेशन पर जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच B3 की बर्थ 57 पर मिले..!!

ट्रेन से मध्य प्रदेश आ रहे केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम का एक्सीडेंट हो गया और वे लापता हो गए! घटना रविवार सुबह की है, जब केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम दिल्ली से जबलपुर जा रही ट्रेन से अचानक लापता हो गए। जैसे ही यह खबर रेलवे अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंची, पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल तलाशी अभियान चलाया गया, जो करीब तीन घंटे तक चला।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना दमोह रेलवे स्टेशन से हुई, जहां केंद्रीय मंत्री सुबह करीब 3:45 पर ट्रेन से उतरे। उसी दौरान उनका शुगर लेवल तेजी से गिरा, जिससे उन्हें चक्कर आने लगा और वे प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े। उसी दौरान जब ट्रेन चलने लगी, तो उन्होंने फिर से उसमें चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वे घायल हो गए। इसी बीच वे पास के प्लेटफॉर्म पर खड़ी दूसरी ट्रेन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ गए।

करीब तीन घंटे की गहन तलाशी के बाद मंत्री घटनास्थल से 162 किमी दूर सिहोरा स्टेशन पर मिले। वे कोच B3 की बर्थ नंबर 57 पर बैठे मिले। उनके हाथ-पैर पर मामूली चोट के निशान थे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उनका प्राथमिक उपचार किया और उन्हें तत्काल जबलपुर ले जाया गया। इस बीच, मंत्री के पीए ने बताया कि शुरुआत में गलतफहमी हुई कि वे हरदुआ स्टेशन पर लापता हो गए हैं, लेकिन बाद में पता चला कि ट्रेन वहां नहीं रुक रही थी। सुबह 6:55 बजे सिहोरा स्टेशन पर मंत्री मिले।

मंत्री के लापता होने की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां ​​तुरंत सक्रिय हो गईं। आरपीएफ प्रभारी राजीव खरब और रेलवे अधिकारी डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित स्टेशन स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया। 

जबलपुर में मंत्री को विशेष सुरक्षा और चिकित्सा सहायता मुहैया कराई गई। फिलहाल मंत्री जुएल उरांव की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस घटना ने रेलवे में सुरक्षा और चिकित्सा सतर्कता की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।