VD शर्मा का बड़ा इशारा, अब क्या कमलनाथ-नकुलनाथ की होगी BJP में एंट्री?


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के बयान से फिर प्रदेश के सियासी गलियारे में मची हलचल..!! 

कांग्रेस द्वारा भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बहिष्कार से जिन्हें पीड़ा हुई है, उनका भाजपा में स्वागत है.. फिर वो चाहे कमलनाथ जी हो या नकुलनाथ…

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के इस बयान से एक बार फिर प्रदेश के सियासी गलियारे में हलचल मच गई है। वीडी शर्मा ने यह बात दिल्ली में होने वाले बीजेपी के अधिवेशन में प्रदेश की सहभागिता को लेकर मीडिया से चर्चा में कहीं। 

इस दौरान वीडी शर्मा ने बताया कि दिल्ली बीजेपी अधिवेशन में प्रदेश भर से करीब 1250 प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में 17-18 फरवरी को होगा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा इसका शुभारंभ करेंगे व समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगा। 

वीडी शर्मा ने आगे कहा कि अधिवेशन में  नगर पंचायत से सांसद समेत प्रदेश से 1226 कार्यकर्ता शामिल होंगे। अधिवेशन में लोकसभा चुनाव के अलावा संकल्प के साथ कुछ प्रस्ताव आएंगे और संगठन के काम, बूथ की मजबूती पर वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन देंगे।