क्या है cVIGIL ऐप? चुनाव आयोग ने गड़बड़ी को रोकने के लिए तैयार किया ये हथियार, जानिए कैसे


स्टोरी हाइलाइट्स

CVIGIL APP: सबसे पहले आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. ये एप एंड्राइड और आईओएस मोबाइल पर उपलब्ध है..!!

CVIGIL APP: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह चुनाव 7 अलग-अलग चरणों में होगा. जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से हो जाएगी, 4 जून को नतीजों की घोषणा होगी. वहीं, लोकसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और स्वतंत्र हो इसके लिए चुनाव आयोग ने एक एप (APP) तैयार किया है. जिसकी मदद से आम नागरिक भी चुनाव आयोग की मदद कर सकेंगे.

इस एप्लीकेशन को मोबाइल पर डाउनलोड कर आम नागरिक किसी भी असामाजिक गतिविधि का वीडियो या फोटो आयोग को भेज सकेंगे. बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने सी विजिल (C-VIGIL APP) नाम का एक एप्लीकेशन तैयार किया है. इस एप की मदद से मतदाता मतदान केंद्रों पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और गड़बड़ी की शिकायत कर सकता है.

इसके लिए सबसे पहले आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. ये एप एंड्राइड और आईओएस मोबाइल पर उपलब्ध है. चुनाव के दौरान कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन या मतदान को प्रभावित करने जैसी गतिविधियां होती दिखाई दे तो आप डायरेक्ट एप की मदद से वीडियो-फोटो रिकॉर्ड कर इसे एप पर अपलोड कर सकते हैं. खास बात ये है कि मोबाइल में पहले से रिकॉर्ड कंटेंट इस पर अपलोड नहीं होंगे. एप से ही लाइव धांधली की रिकॉर्डिंग करनी होगी.

सुरक्षा के लिहाज से इस एप पर शिकायत करने वालों का नाम, पता गोपनीय रखा जाएगा. आयोग ने शिकायतकर्ता की सुरक्षा को लेकर ये फैसला लिया है. इसके अलावा अगर किसी ने शिकायतकर्ता के बारे में किसी को बताया तो उस अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. आयोग ने शिकायत मिलते ही 100 मिनट के भीतर ही एक्शन लेने का प्रावधान भी किया है. साथ ही प्रभावी कार्रवाई कर उचित जवाब एप पर अपलोड कर दिया जाएगा.