बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के चिक्कानायकनहल्ली में एक बाइक रैली में हिस्सा लिया. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने कर्नाटक में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इस दौरान जेपी नड्डा ने साफ तौर पर कहा कि यह रोड शो एक विशाल जनसभा में तब्दील हो गया है. उत्साह दिखाता है कि आप बीजेपी को वोट देंगे.
देंखे लाइव-
विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों किसानों को 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के तहत सालाना 6 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है और इसका फायदा कर्नाटक के लाखों किसानों को भी हो रहा है. हवाई अड्डों, राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ कर्नाटक तेजी से विकास कर रहा है.
कांग्रेस पर वार, चुनावी साल-
कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मतलब कमीशन, भ्रष्टाचार, वंशवादी शासन और अपराधीकरण. भाजपा का मतलब विकास, विकास और विकास है. हाल ही में पूर्वोत्तर के राज्यों में संपन्न हुए चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई. हालांकि इन राज्यों में बीजेपी-एनडीए की सरकार बनी थी.
राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल ने इंग्लैंड में भारत की संप्रभुता को चुनौती दी. उन्होंने भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए. उन्हें आपके वोटों के जरिए करारा जवाब देने की जरूरत है.
चुनाव का जिक्र करते हुए नड्डा बोले, अभी पूर्वोत्तर के राज्यों (नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा) में चुनाव हुआ, तीनों राज्यों में NDA की सरकार बनी, कांग्रेस को क्या मिला? त्रिपुरा में 3 सीट, मेघालय में 5 सीट और नागालैंड में 0 सीट. राहुल गांधी इंग्लैण्ड जाकर बोलते हैं कि भारत की प्रजातंत्र को खतरा है. चुनाव न जीतो तो प्रजातंत्र को खतरा और चुनाव हार जाओ तो ईवीएम ख़राब है.