सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो चर्चा में है। वायरल वीडियो मुहर्रम के जुलूस का बताया जा रहा है। वीडियो में भड़काऊ नारे लगाए जा रहे हैं।
वीडियो में नारे लगाने वाले युवको को ये कहते भी सुना जा सकता है, कि अमेठी में रहना है, तो या हुसैन कहना है..
सूत्रों का दावा है कि रविवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मुसाफिरखाना कोतवाली का है।
वायरल वीडियो को लेकर अब बवाल मचता दिख रहा है। वीडियो पर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है।
मि सिन्हा @MrSinha_ नाम के यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,
अमेठी-भारत में रहना है तो कहना पड़ेगा "या हुसैन" (इस्लामी आयत), ऐसे नारे अमेठी में लग रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद उन्हें लाइसेंस मिल गया और दुख की बात है कि हिंदुओं ने उन्हें यह लाइसेंस दे दिया... और भी बहुत कुछ...
हालांकि मुसाफिरखाना इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह का कहना है कि यह मामला एक वीडियो के जरिए उनके संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है। एसपी अनुप कुमार सिंह का कहना है कि जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं। इनमें से कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।