आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ऐसी सीढ़ी का वीडियो जो दिखती ही नहीं 


स्टोरी हाइलाइट्स

क्रिएटिविटी देखकर दंग रह गए लोग

मुंबई. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें हुई जुगाड़ देखकर आप भी उस बंदे के फैन हो जाएंगे।  उसने काम ही ऐसा गजब का किया है। वीडियो इतना वायरल हो चुका है कि उसे अभी तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
 
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर गजब के वीडियोज शेयर करते रहते है। वे क्रिएटिव और जुगाड़ की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करते हैं। इसमें से कुछ तो बड़े ही मजेदार होते हैं। कुछ पोस्ट भावुक कर देने वाली भी होती हैं। उनका ऐसा ही एक गजब का जुगाड़ वाली पोस्ट आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें एक जनाब ने ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई है कि आप भी उसके फैन हो जाएंगे।

बंदे ने बनाई ऐसी सीढ़ियां जो दिखती ही नहीं
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है। इसमें एक शख्स ने छत पर जाने के लिए एक ‘अदृश्य’ सीढ़ी बनाई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदे ने अपनी क्रिएटिविटी से लोहे की सीढ़ी को एकदम दीवार में चिपका दिया है, जो जरूरत के हिसाब से खुल जाती है और आराम से उसपर चढ़कर ऊपर छत पर जा सकता है। इसके बाद जरूरत ना हो तब सीढ़ी को फोल्ड करके दीवार से चिपका दिया जाता है।

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘असाधारण... इतना सरल लेकिन रचनात्मक।’ 54 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर किसी ने लिखा कि यह तो ‘स्पेस सेवर सीढ़ी’ है। लोगों ने वीडियो को देखकर कारीगर की कला की सराहना की है। 

SEEMAA DIWAN

SEEMAA DIWAN

diwanseema54@gmail.com