IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले बड़ा विवाद, BCCI पर पिच बदलने का आरोप


स्टोरी हाइलाइट्स

विवाद पर ICC ने BCCI से माँगा जवाब

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के कुछ घंटे पहले बड़ा विवाद सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया को फायदा पहुंचाने के लिए पिच को बदल दिया गया है। यानी कि अब ये मैच पहले चुनी गई पिच की बजाय दूसरी पिच पर खेला जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि सेमीफाइनल मैच पहले वानखेड़े स्टेडियम की सातवें नंबर की पिच पर खेला जाना था लेकिन अब ये छठे नंबर की पिच पर होगा। बदली गई पिच स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है जबकि पहले वाली पिच पर फास्ट बॉलर्स को मदद मिलने की उम्मीद थी।

हालांकि BCCI ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। दूसरी ओर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने यह स्वीकार किया है कि भारतीय टीम इस मैच में स्लो पिच चाहती है। इसलिए घास हटाई गई। पूरे विवाद पर ICC ने BCCI से जवाब माँगा है।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस वर्ल्ड कप के 4 में से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं।