चुनाव आयोग ने सांसद एवं विधायक निधि व्यय करने पर लगाई रोक


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जिन कार्यों में निर्माण योजना स्वीकृत हो गई है और फंड जारी कर दिया गया है..!!

भोपाल: चुनाव आयोग ने सांसद एवं विधायक निधि से व्यय करने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में जारी निर्देश में कहा गया है कि जब तक लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है तब तक लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य एवं विधायकों की लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड से राशि नहीं जारी की जा सकेगी। उक्त फण्ड से जो कार्य क्रियाशील हैं, उनमें भी उक्त फंड से राशि नहीं जारी नहीं की जा सकेगी।

इसी प्रकार, जिन कार्यों में उक्त निर्देश जारी होने के पूर्व वर्क आर्डर जारी हो गये हैं उनमें कार्य शुरू नहीं किया जायेगा तथा चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही कार्य प्रारंभ किये जा सकेंगे। लेकिन जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनमें उक्त फण्ड से भुगतान किया जा सकेगा। 

जिन कार्यों में निर्माण योजना स्वीकृत हो गई है और फंड जारी कर दिया गया है एवं सामग्री निर्माण समाप्ति पर पहुंच गई है, उनमें निर्माण कार्य किये जा सकेंगे। इस संबंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को आयोग के नवीन निर्देशों से अवगत करा दिया है।