IND vs ENG: नई जोड़ी फेल, टीम इंडिया को याद आए रोहित-राहुल 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

एजबेस्टन में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है..!

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। पहले सत्र में ही बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। जब खेल रोका गया उस समय तक भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए। जब खेल रुका उस समय हनुमा विहारी और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे। 

एजबेस्टन में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की नई जोड़ी मैदान में उतरी लेकिन ये जोड़ी सफल नहीं हुई। दिग्गज अंग्रेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।

खराब शुरुआत को देखते हुए टीम इंडिया को सीरीज के चार टेस्ट में सफल रही रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी याद आ गई। कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टेस्ट से बाहर हो गए वहीं केएल राहुल आईपीएल के बाद चोटिल हो सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। 

टेस्ट के पहले दिन एंडरसन ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाते हुए शुभमन गिल को पवेलियन भेजा। शुभमन 24 गेंद खेलकर 17 रन बना पाए। इसके बाद एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को चलता कर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया। पुजारा केवल 13 रन ही बना सके। 

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज के चार टेस्ट पिछले साल खेले गए थे लेकिन कोरोना के कारण मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां मुकाबला स्थगित कर दिया गया था। अब 10 महीने बाद यह मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है।  इस टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।

दोनों टीमें इस प्रकार है-

इंग्लैंड- 
एलेक्स लीस, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।
भारत-
शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।