IND vs NZ: कप्तान रोहित ने टीम इंडिया को दिलाई ताबड़तोड़ शुरुआत


स्टोरी हाइलाइट्स

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया

विश्व कप पहला सेमीफाइनल टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। टीम इंडिया ने छठे ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 58  रन बना लिए।

रोहित शर्मा ने पहले ओवर से ही एक बार फिर आक्रामक शुरुआत की है। उन्होंने पहले ही ओवर में बोल्ट पर दो चौके लगाए। शुरुआती 6 ओवर में रोहित ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है। टीम इंडिया को तेज़ शुरुआत देने के बाद 47 के निजी स्कोर पर रोहित पवेलियन लौटे। उन्हें टीम साउदी ने कप्तान विलियमसन के हाथों केच कराया।

दोनों ही टीमों ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।