लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक्टिव मोड में नज़र आ रहे हैं। सिंधिया अपने निर्वाचन क्षेत्र गुना-ग्वालियर में इस समय काफी सक्रिय हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह सक्रियता काफी अहम मानी जा रही है। सिंधिया हर दिन कई कार्यक्रमों और सम्मेलनों में हिस्सा ले रहे हैं।
सिंधिया मंगलवार को गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र के गांव उमरी में आदिवासी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। जहां उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ ढोल बजाया। इसी के साथ वे अन्य कार्यक्रमों का भी हिस्सा बने।
सिंधिया के ढ़ोल बजाने को लेकर अब सियासत शुरु हो गई है। कांग्रेस ने सिंधिया पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने हरदा हादसे की जिम्मेदारी बीजेपी को देते हुए घेरा है।
बुधवार सुबह मध्यप्रदेश कांग्रेस के X हैंडल पर भी एक पोस्ट शेयर की गई है, 'मरी हुई संवेदनाओं का जिंदा आदमी देखिए। हरदा विस्फोट से जब पूरा प्रदेश गमगीन था, लाशों की संख्या और आग की लपटें लगातार बढ़ रही थीं, तब BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ढोल बजा रहे थे।'
आगे लिखा, 'सिंधिया जी, आत्मा तो पहले ही मर गई थी, अब संवेदना भी नरक सिधार गया? ये कौन सा अहंकार है, जो मौतों का भी जश्न मना देता है?'
आँखों में आँसू की जगह, जब ढोलक की थाप होती है, छटपटा उठती है मानवता, ये तो ग़द्दारी की छाप होती है।
कांग्रेस के लीगल एडवाइज़र पीयूष बबेले ने कहा कि मध्य प्रदेश हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में कई लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने पर शोक मना रहा है, लेकिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ढोल बजा रहे हैं और नाच रहे हैं। बीजेपी कितनी असंवेदनशील और पत्थर दिल है।
आपको बता दें, कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया इन दिनों ग्वालियर-चंबल संभाग के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार शाम को वे गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र के उमरी गांव पहुंचे। यहां आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए। उनका स्वागत आदिवासी नृत्य से किया गया। इस दौरान सिंधिया ने खुद ढोलक पर थाप दी।