प्रदेश में भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस वाले बादलों को खत्म हुए तीन दिन भी नहीं हुए लेकिन धरती का तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। मध्य प्रदेश के 20 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बार गर्मी बेहद परेशान करेगी।
खंडवा में सबसे ज्यादा गर्मी, गुना शिवपुरी दूसरे नंबर पर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। यहां पारा 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 28 मार्च को दिन का पारा 40.5 डिग्री पहुंचा था।
इसके अलावा 20 जिलों में पारा 40 डिग्री पार पहुंच गया। इनमें उज्जैन, बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन आदि हैं। खंडवा 42.1 डिग्री पारे के साथ प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहा। गुना, शिवपुरी में यह 41.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान आठ जिलों में आंधी और बारिश होगी
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अप्रैल से उत्तर भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से 19-20 अप्रैल से फिर आंधी और बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति बन सकती है, वहीं दूसरी ओर बैतूल में बारिश-ओले के साथ 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।