विश्व कप में पाकिस्तान का मुकाबला शनिवार को न्यूज़ीलैंड से होगा। पाकिस्तान 7 मैचों में 3 जीत ओर 4 हार के साथ 6 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। जबकि न्यूजीलैंड इतने ही मैचों में 4 जीत और 3 हार से 8 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए आज जीत जरुरी है।
इससे पहले अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के 34वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराकर न्यूज़ीलैंड और पहले से ही खस्ता हाल में दिख रही पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। आज अगर पाकिस्तान जीत गया तो न्यूज़ीलैंड के साथ उसके 8 मैचों में 8-8 पॉइंट्स हो जाएंगे।
आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है लेकिन मौसम के हालातों को देखते हुए लग रहा है कि दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट्स से संतोष करना पड़ सकता है। क्योंकि आज शहर में करीब 90% तक बारिश की संभावना है।
पाकिस्तान का आखिरी मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का आखिरी मैच श्रीलंका से होगा। दोनों टीमें अगर इनमें जीत गईं और सेमीफाइनल क्वालिफिकेशन का मामला 10 पॉइंट्स पर अटका तो बेहतर रन रेट वाली टीम क्वालिफाई कर जाएगी।
इधर अफगानिस्तान के लिए अगले दोनों मैच जीतना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम का आठवां और नौवां मुकाबला क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से है और दोनों ही टीमें बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रही हैं लेकिन अफगानिस्तान सिर्फ एक जीत से भी पाकिस्तान का खेल खराब कर सकती है. क्योंकि पाकिस्तान ने 7 में से 3 मैच जीते हैं और अफगानिस्तान चार जीत चुकी है।