रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। स्टार बल्लेबाज़ सरफराज खान ने शतकीय पारी खेल मुंबई को सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया है। मैच के दूसरे दिन लंच के बाअद मुंबई की पहली पारी 374 रनों पर सिमट गई। सरफराज खान ने सर्वाधिक 134 रन बनाए। मध्यप्रदेश के लिए गौरव यादव ने 4 और अनुभव अग्रवाल ने 3 विकेट लिए।
End Innings: Mumbai - 374/10 in 127.4 overs (S N Khan 134 off 243, Mohit Avasthi 7 off 11) #MPvMUM #RanjiTrophy #Final
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 23, 2022
रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन का पहला सेशन मुंबई के नाम रहा। इस सेशन में मुंबई ने तीन विकेट खोकर 103 रन बनाए। इस दौरान सरफराज खान ने अपना शतक भी पूरा किया। इस सीजन में यह सरफराज का चौथा शतक है।
ICYMI: Scoop it edition, ft. Sarfaraz Khan 👌 👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 23, 2022
Sit back & relive that stunning shot from the Mumbai right-handed batter 🎥 🔽 @Paytm | #RanjiTrophy | #Final | #MPvMUMhttps://t.co/Zcnhw6tK6o
सरफराज़ ने 190 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। साथ ही उन्होंने इस पारी में 12 शानदार चौके लगाए। दूसरे एंड पर विकेट गिरते देख सरफराज़ ने गियर बदलते हुए अपने 50 से 100 रनों का सफ़र केवल 38 गेंदों पर पूरा किया। शतक लगाने के बाद सरफराज़ भावुक हो गए और उनका जश्न सोशल मीडिया पर वायरल है-
💯 for Sarfaraz Khan! 👏 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 23, 2022
His 4⃣th in the @Paytm #RanjiTrophy 2021-22 season. 👍 👍
This has been a superb knock in the all-important summit clash. 👌 👌 #Final | #MPvMUM | @MumbaiCricAssoc
Follow the match ▶️ https://t.co/xwAZ13U3pP pic.twitter.com/gv7mxRRdkV
इससे पहले रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के पहले दिन मुंबई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल ख़त्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए थे। मुंबई के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 78 रनों की पारी खेली थी। वहीं मध्य प्रदेश के लिए अनुभव अग्रवाल और सारांश जैन ने दो-दो विकेट झटके थे। सरफराज खान कल 40 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे।