विश्वकप के बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज गए हैं। आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का राज ख़त्म करते हुए शुभमन ने ये मुकाम हासिल किया।
अब वनडे रैंकिंग के मामले में शुभमल गिल के पास 830 अंक है. वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद बाबर आज़म के पास 824 अंक है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक है, जिनके पास 771 अंक है।
विराट कोहली ने भी इस वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। विराट कोहली अब रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर आ गए हैं। विराट के पास आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 770 अंक है। विराट के बाद नंबर-5 पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है, जिनके पास 743 अंक हैं।