स्पिनरों के दम पर अफगानिस्तान की टीम ने बैटिंग पावरहाउस और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को आइसीसी वनडे विश्व कप के मुकाबले में 69 रन से करारी शिकस्त दी। रविवार को खेले गए मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए अफगान टीम ने क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में इंग्लैंड पर पहली जीत दर्ज की। इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है। अफगान टीम ने तीन मैचों में पहली जीत हासिल की है।
विश्व कप इतिहास में दूसरी जीत दर्ज की
अफगानिस्तान ने विश्व कप इतिहास में सिर्फ दूसरी जीत हासिल की है। इससे पहले, अफगान टीम ने 2015 विश्व कप में स्कॉटलैंड को शिकस्त दी थी। टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान की टीम ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और फिर इकराम अलीखिल के अर्धशतक के बावजूद 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट कर जीत दर्ज कर ली।
जीत का हीरो : मुजीब गेंद, बल्ले से चमके
अफगानिस्तान की शानदार जीत के हीरो मुजीब उर रहमान रहे, जिन्होंने 16 गेंदों में 28 रन बनाए और तीन विकेट भी चटकाए।
वहीं अफगानिस्तान के ओपनर गुरबाज ने 57 गेंदों में 80 रन की ठोके और आठ चौके व चार छक्के लगाए। वहीं, इकराम ने करियर का कुल तीसरा अर्धशतक लगाया और 66 गेंदों में 58 रन ठोके। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए।
जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि ये हमारी सबसे बेहतरीन जीत है। इस जीत से हमें अगले मुकाबले के लिए आत्मविश्वास मिलेगा। इस जीत से पूरा अफगानिस्तान खुश होगा और उन्हें हमारे ऊपर गर्व होगा। ये भले ही 2015 के बाद विश्व कप में हमारी दूसरी जीत है लेकिन हम इसे आगे भी कायम रखेंगे।
वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि ये हार हमारे लिए काफी निराशाजनक है। हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में जो रणनीति बनाई थी, उसे हम मैदान पर लागू नहीं कर सके और इसी कारण मैच हारे। इस तरह की हार आपको तकलीफ देती हैं। हम आगामी मैचों के लिए अपनी गलतियों को सुधारेंगे।