गुयान के प्रोविडेंस स्टेडियम में कुलदीप ने अपना 50वां टी-20 विकेट हासिल किया, इस तरह कुलदीप सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। भारत-वेस्टइंडीज मुकाबले में कुलदीप ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
कुलदीप यादव ने करियर के 30वें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 50वां विकेट हासिल किया है। वे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप ने युजवेंद्र चहल के 34 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
इतना ही नहीं, वे सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं। कुलदीप ने 638 बॉल पर यह उपलब्धि हासिल की। दुनिया भर के गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं।
वहीं विस्फोटक बैटर सूर्यकुमार यादव सबसे कम पारियों में 100 सिक्स जमाने वाले भारतीय बैटर बन गए हैं। उन्होंने 49 पारियों में 101 छक्के जमा दिए हैं। सूर्या से पहले वेस्टइंडीज के इविन लुइस ने 42 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। सूर्या ने क्रिस गेल की बराबरी की है। गेल ने भी 49 मैचों में यह कारनामा किया था। सूर्या इस स्टेडियम के टी-20 इंटरनेशनल के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 44 बॉल पर 83 रन की पारी खेली। इस मैदान के टॉप स्कोरर श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं। उन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 64 बॉल पर 100 रन बनाए थे।