हार के बाद चीफ कोच द्रविड़ बोले, पूरी सीरीज में नहीं अच्छी बैटिंग


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

भारतीय टीम ने सीरीज को 3-2 से गवां दिया..!

भारतीय टीम ने सीरीज को 3- 2 से गवां दिया। सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'हमने पूरी सीरीज में अच्छी बैटिंग नहीं की। इस वजह से हार का मुंह देखना पड़ा है।' उन्होंने आगे कहा- हमने इस सीरीज में कुछ गलतियां की हैं। ऐसे में कुछ क्षेत्र हैं, जिनमें सुधार करना होगा । हमने उनकी पहचान की है। इसके साथ ही उन्होंने टीम का बचाव भी किया और कहा कि हम एक युवा और उभरती हुई टीम के साथ खेल रहे थे, तो ऐसा होता है । उन्होंने कहा, शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम ने वापसी की। आखिरी मैच में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। जिसकी वजह से हमें सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।

रोहित सहित सीनियर्स खिलाड़ियों को दिया था ब्रेक

दरअसल नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से ब्रेक दिया गया था। सीनियर्स खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। इस सीरीज में तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार ने डेब्यू किया। मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे सीरीज में भी डेब्यू किया।

द्रविड़ ने डेब्यू करने वाले बैटर यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा ने बेहतरीन डेब्यू किया। दोनों खिलाड़यों ने यह दिखाया कि वह जिस अंदाज में आईपीएल में अपना रोल निभा रहे थे वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उसी अंदाज में खेल सकते हैं।

तिलक ने मिडिल ऑर्डर में विपरित परिस्थितियों में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह लेफ्ट हैंडर बैट्समैन हैं। वह भविष्य में मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए खास साबित हो सकता है। उन्होंने इस सीरीज में अपना डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की भी तारीफ की।

द्रविड़ ने कहा कि मुकेश को टीम ने कई मुश्किल मौकों पर भी गेंदबाजी करने को दी और उन्होंने यहां बेहतरीन बॉलिंग कर खुद को साबित किया। ये खिलाड़ी अब आयरलैंड जाएंगे ऐसे में उनके लिए यह दौरा भी खास होगा। गौरतलब है कि शास्त्री के साथ टीम इंडिया 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल तक पहुंची। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अनिल कुंबले भारत के हेड कोच थे, तब हम पाकिस्तान से फाइनल हार गए थे।