भारत ने एशियाड में मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का गोल्ड मेडल जीत लिया है। बड़ी बात यह है कि भारत-अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा। इसके बाद टीम इंडिया को टॉप रैंकिंग के कारण चैंपियन घोषित कर दिया गया।
फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। जब अफगानिस्तान की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 112 रन बनाए थे तब बारिश के कारण मैच मैच रोकना पड़ा और दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका।
जुबैद अकबरी 5 रन, मोहम्मद शहजाद 4 रन और नूर अली जादरान 1 रन, अफसर जाजई 15 रन और करीम जनत 1 रन बना कर आउट हुए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद को 1-1 विकेट मिला।
इस गोल्ड मेडल के साथ ही भारत ने अब गोल्ड 27 गोल्ड जीत लिए हैं। इससे पहले भारत ने इतिहास रचते हुए अपने मैडल की संख्या को 100 के पार कर लिया। यह एशियाई खेलों के इतिहास का भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड जीतकर भारत को 100वां मेडल दिलाया. भारतीय विमेंस कबड्डी टीम ने चाइनीज ताइपे को फाइनल में 26 -25 से हराकर गोल्ड जीतने के साथ ही भारत के लिए 100वां मेडल जीता।