विश्व कप में शनिवार को दूसरा मुकाबला आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। मौजूदा विश्व कप में परिस्थितियां बिल्कुल जुदा हैं। जहां ऑस्ट्रेलिया विश्वकप तालिका सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मजबूती से आगे बढ़ रही है तो वहींं, इंग्लैंड निचले पायदान पर है।
अब शनिवार को जब एशेज शृंखला की दोनों पुरानी प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने होंगी तो इंग्लैंड की टीम पलटवार कर ऑस्ट्रेलिया के अंतिम चार में पहुँचने की राह में रोड़ा बनना चाहेगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज़ कर सेमी में अपनी जगह पुख्ता करना चाहेगा।
इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत पाना काफी मुश्किल होगा। खासकर मजबूती से वापसी करने वाली ऑस्ट्रेलिया का फेल हो रहा टॉप ऑर्डर रन बनाने लगा है। गेंदबाज विरोधी को रन नहीं बनाने दे रहे हैं।
इंग्लैंड के लिए पेसर डेविड विली के अलावा सभी खिलाड़ियों ने निराश किया है। विली वर्ल्ड कप के बाद संन्यास घोषित कर चुके हैं। ऐसे में वे टूर्नामेंट में छाप छोड़कर विदाई लेना चाहेंगे।
वहीं ऑस्ट्रेलिया केलिए अच्छी बात यह है कि डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार फॉर्म हासिल कर ली है। ट्रेविस हेड ने उन्हें दूसरे एंड से मजबूती दी है। वॉर्नर की भारतीय पिच को लेकर समझ और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन उन्हें इस मुकाबले का अहम प्लेयर बनाता है।