टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। इन दोनों भारतीय के अलावा तीसरे खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड के ओपनर डेविड मलान को शामिल किया गया है।
गिल को इस साल दूसरी बार नॉमिनेट किया गया है। जनवरी 2023 में गिल नॉमिनेट हुए थे और उन्होंने यह अवॉर्ड जीता था। वहीं, सिराज के पास पहली बार यह अवॉर्ड जीतने का मौका है।
गिल एशिया कप में टॉप स्कोरर
शुभमन गिल - श्रीलंका और पाकिस्तान में सितंबर महीने में खेले गए एशिया कप में शुभमन गिल टॉप स्कोरर थे। गिल ने 6 मैचों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए थे। वहीं सितंबर महीने में खेले गए 8 वनडे में गिल ने 80 की औसत से 480 रन बनाए।
सिराज एशिया कप के टॉप विकेट टेकर
मोहम्मद सिराज - श्रीलंका और पाकिस्तान में सितंबर महीने में खेले गए एशिया कप में मोहम्मद सिराज टूर्नामेंट के दूसरे टॉप विकेट टेकर थे। सिराज ने 5 मैचों में 4.63 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट लिए। वहीं सिराज ने इस महीने खेले 6 वनडे मैचों में कुल मिलाकर 11 विकेट लिए। वहीं उन्होंने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 21 रन देकर 6 विकेट लिए, जिसमें एक ओवर में 4 विकेट थे।
मलान ने 92 की औसत से रन बनाए
डेविड मलान- सितंबर में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक जड़ा। वहीं तीसरे मैच में 96 रन बनाए। वहीं सितंबर में उनके 277 वनडे रन 92.33 की औसत से बनाए।