बारिश ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर फेरा पानी, जानिए कैसे हुआ नुकसान


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

दूसरा टेस्ट मैच: वेस्टइंडीज को 289 की दरकार, तो भारतीय टीम जीत से थी 8 विकेट दूर..!

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन पर घोषित कर मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य रखा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट खोकर 76 रन बना लिए थे। भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने से आठ विकेट दूर, जबकि मेजबान टीम 289 रन दूर थी। लेकिन पोर्ट ऑफ स्पेन में भारी बारिश ने दोनों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

रुक-रुक कर हो रही बारिश से दूसरे टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन पहले दो सत्र का खेल धुल गया। दो मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। बारिश ने टीम इंडिया को नुकसान में डाल दिया।  इस ड्रा के साथ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के 4 अहम अंक वेस्टइंडीज के साथ बांटना पड़ गए। अगर भारत वेस्टइंडीज के 8 विकेट गिरा मुकाबले को जीत लेता तो टीम को पूरे 12 पॉइंट्स मिलते। वहीं अगर वेस्टइंडीज मैच जीत जाती तो भारत को कोई पॉइंट नहीं मिलता हालांकि टीम इंडिया की गेंदबाज़ी के चलते इसकी उम्मीद नहीं थी। 

रोहित ने डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा

इस बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में बतौर ओपनर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा। रोहित के नाम अब 2092 रन हैं, जबकि वार्नर ने 2040 रन बनाए हैं। चौथे दिन स्टंप्स के समय तेगनारायण चंद्रपॉल 24 व जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बना क्रीज पर थे। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 28 रन बना आउट हो गए थे।

अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने पूरे किए 500 विकेट

अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया की 14वीं और भारत की दूसरी जोड़ी बन गई है। अब इनकी नजरें दिग्गज अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के रेकॉर्ड पर टिकी हैं। कुंबले और भज्जी ने 54 टेस्ट मैचों में 501 विकेट लिए थे। इस दौरान कुंबले ने 281 और हरभजन ने 220 विकेट झटके थे। वैसे इस मामले में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन व स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम विश्व रेकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने 1034 विकेट चटकाए हैं।

कुंबले से आगे निकले अश्विन

विंडीज की दूसरी पारी में दोनों विकेट अश्विन ने झटके। इसके साथ ही वे भारत-वेस्टइंडीज के बीच सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा। अश्विन के नाम 75 विकेट हो गए हैं, हालांकि कपिल देव अब भी 89 विकेट के साथ शीर्ष भारतीय हैं। इस बीच अश्विन ने अंतरराट्रीय क्रिकेट में 712 विकेट पूरे किए।

52 रन बनाए ईशान किशन ने दूसरे टेस्ट मैच में

इससे पहले भारत के लिए ईशान किशन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। ईशान ने 52 रन की पारी खेली, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.94 का था। ईशान ने 34 गेंदों में चार चौके व दो छक्के लगाए। विकेटकीपर के तौर पर वे टेस्ट पारी में सबसे तेज रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे बेहतर ऋषभ पंत (161.29 के स्ट्राइक रेट से) रहे हैं।