विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। विश्व कप में पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। पिछले 3 विश्व कप का खिताब वही टीम जीतने में सफल रही थी जो मेजबान देश रही थी।
2019 का विश्व कप इंग्लैंड में हुआ था जिसमें इंग्लिश टीम ने बाजी मारी थी। वहीं, 2015 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में हुआ था जिसमें कंगारू टीम विजेता बनी थी। वहीं 2011 का विश्व कप भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से मिलकर मेजबानी की थी, जिसमें भारतीय टीम विश्व विजेता बनी थी।
ऐसे में अब यही उम्मीद है कि इस बार का खिताब भारतीय टीम ही जीतेगी, दरअसल, भारत इस बार मेजबान देश है और पूर्ण रूप से मेजबानी कर रहा है।