वर्ल्ड कप: फाइनल में गूंजेगा-केसरिया लहरा दो, जीतेगा-जीतेगा…


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

4 चरणो में होगी वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी..!!

आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी दौर में है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला होगा। आईसीसी और बीसीसीआई ने फाइनल को भव्य मनाने की तैयारी कर ली है। 

इसके तहत भारत के प्रसिद्ध म्युजिक डायरेक्टर प्रीतम और उनके पांच सौ से भी ज्यादा सदस्यों का दल स्टेडियम पर जलवा बिखरेगा। प्रीतम और बाकी गायक जहां मैदान पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे, वहीं उनका साथ पांच सौ डांसर देंगे। 

ये गायक देवा देवा, केसरिया, लहरा दो. जीतेगा, जीतेगा, नगाड़ा नगाड़ा, धूम मचाले, और दंगल फिल्म के गानों से स्टेडियम में जमा एक लाख से ज्यादा लोगों को मस्त करने के लिए तैयार हैं। गायकों में हार्डी संधू, नीति मोहन सहित कई गायक अपने सुरों का जलवा बिखरेंगे। गानों के आखिरी में इस परफॉर्मेंस का समापन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के एंथम दिल जश्न बोले के साथ खत्म होगा।

मैच से पहले 10 मिनट का एयर शो 
फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय वायु सेना के जाबांज स्टेडियम के ऊपर खुले आकाश में अपने करतब दिखाएंगे। वायु सेना की यह सूर्यकिरण एक्रोबैटिक टीम है। बता दें कि पूरे एशिया में कवेल नौ ही एक्रोबैटिक टीम हैं। इसकी अगुवाई फ्लाइट कमांडर और डिप्टी टीम लीडर विंग कमांडर सिदेश कार्तिक करेंगे। पहले कभी भी भारतीय एयरफोर्स ने किसी प्रतियोगिता में ऐसा नहीं किया है।

ग्लैमर का तड़का : स्टार सिंगर डुआ लिपा कर सकती हैं परफॉर्म टूर्नामेंट के समापन समारोह के लिए मशहूर पॉप स्टार डुआ लिपा के परफॉर्म करने की अफवाहें उड़ रही है। हालांकि बीसीसीआई द्वारा इसी पुष्टि नहीं की गई है। डुआ कई अन्य खेलों के कार्यक्रम में परफॉर्म कर चुकी है। उन्होंने यूईएफए चैंपियंस लीग में भी परफॉर्म किया है।