भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्टार प्लेयर्स को आराम दिया है। टीम की कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड को सौंपी गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने दिग्गज गेंदबाजॉन मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के साथ टॉप ऑलराउंडर मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन को आराम दिया है। वहीं डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की टी- 20 टीम में वापसी हुई है.
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड कंगारू टीम के कप्तान होंगे। इसके अलावा ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड भी इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे।
टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम ज़म्पा.
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला मुकाबला- 23 नवंबर
दूसरा मुकाबला- 26 नवंबर
तीसरा मुकाबला- 28 नवंबर
चौथा मुकाबला -01 दिसंबर
पांचवा मुकाबला-03 दिसंबर