भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी 2024 से केप टाउन में खेला जाएगा। केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारत ने 6 टेस्ट खेले और एक में भी टीम को जीत नहीं मिली। जबकि साउथ अफ्रीका ने इस ग्राउंड पर 24 मैच खेले और उन्हें 45.8 फीसदी यानी 10 मुकाबलों में जीत मिली।
न्यूलैंड्स स्टेडियम में सबसे सफल विदेशी टीम ऑस्ट्रेलिया है, टीम ने यहां 71 फीसदी टेस्ट जीते। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को भी इस मैदान पर सफलता मिल चुकी है लेकिन एशिया की कोई भी टीम यहां एक भी मैच नहीं जीत सकी। अब एशिया की टॉप टीम भारत केप टाउन में ही 3 जनवरी से टेस्ट सीरीज बचाने के लिए साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। टीम 2 टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है।
■ बुमराह न्यूलैंड्स में 10 विकेट ले चुके
न्यूलैंड्स का मैदान तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहा है, बावजूद इसके 3 ही इंडियन बॉलर्स यहां 10 से ज्यादा विकेट ले सके। मौजूदा स्क्वॉड में शामिल जसप्रीत बुमराह ने यहां 2 ही टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले दौरे पर इसी मैदान पर पारी में 5 विकेट भी लिए थे।
■ साउथ अफ्रीका केप टाउन के ग्राउंड पर किसी एशियन टीम से नहीं हारा
साउथ अफ्रीका ने केप टाउन में 59 मुकाबले खेले, 27 में टीम को जीत और 21 में हार भी मिली। टीम ने 11 मुकाबले ड्रॉ खेले 'लेकिन कभी किसी एशियन टीम को जीतने नहीं दिया। टीम यहां वेस्टइंडीज और जिम्बाब्बे से भी नहीं हारी। वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने केप टाउन में 19 टेस्ट खेले। टीम को 16 में जीत मिली और 3 ही टेस्ट ड्रॉ रहे। साल 2000 के बाद से साउथ अफ्रीका ने यहां 28 टेस्ट खेले, उन्हें 19 में जीत मिली और महज 4 में हार मिली। बाकी मुकाबले ड्रॉ रहे। यानी साउथ अफ्रीका इस मैदान पर शानदार फॉर्म में रहती है और एशियन टीमों के खिलाफ तो कुछ ज्यादा बेहतर हो जाती है।
■ पंत केप टाउन में सेंचुरी लगा चुके, वह स्क्वॉड का हिस्सा नहीं
भारत के बैटर्स का प्रदर्शन केप टाउन के मैदान पर कुछ खास नहीं रहा। सचिन तेंदुलकर को छोड़कर कोई भी बैटर 200 से ज्यादा रन भी नहीं बना सका है। सचिन ने यहां 4 टेस्ट में 2 सेंचुरी के सहारे 489 रन बनाए हैं। भ पंत ने पिछले दौरे पर शतक लगाया था लेकिन वह मौजूदा भारतीय स्कॉड का हिस्सा नहीं हैं। स्क्वॉड में शामिल विराट कोहली ने केप टाउन में खेले 2 मैच में 141 रन बनाए। उन्होंने यहां एक फिफ्टी लगाई है। दूसरे टेस्ट में भी एक बार फिर कोहली के कांधों पर ही भारतीय बैटिंग की जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने पहले टेस्ट में 38 और 76 रन की पारियां खेली थीं।
■ केपटाउन में विदेशी टीमों ने ही किया है अच्छा प्रदर्शन
विदेशी टीमें केपटाउन में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 14 टेस्ट खेले, उन्हें 71.4 फीसदी मुकाबले यानी 10 में जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया टाउन में सबसे सफल टीम है. उन्होंने यहां साउथ अफ्रीका से भी ज्यादा प्रतिशत मुकाबले जीते हैं। केप टाउन में इंग्लैंड ने 21 में से 10 टेस्ट जीते, वहीं न्यूजीलैंड को यहां 5 टेस्ट में एक बार जीत मिली।
■न्यूलैंड्स मैदान पर 59 में से 11 ही टेस्ट ड्रॉ
केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर अब तक 59 टेस्ट मैच खेले गए। 23 बार पहले बैटिंग और 25 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली। इस मैदान पर महज 11 ही टेस्ट ड्रॉ रहे। केप टाउन में बहुत कम टेस्ट ड्रॉ रहते हैं। साल 2000 के बाद से यहां 28 टेस्ट खेले गए और 23 में नतीजे आए। महज 5 टेस्ट ड्रॉ रहे।
■ भारत को न्यूलैंड्स में पहली जीत की तलाश
टीम इंडिया को केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में पहली जीत की तलाश है। टीम ने यहां 6 टेस्ट खेले, उन्हें 4 में हार मिली और महज 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। भारत ने 2 टेस्ट महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में ड्रॉ कराए। टीम को विराट कोहली की कप्तानी में 2 बार हार मिली, जबकि एक-एक बार राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदलुकर की कप्तानी में भी टीम को हार मिली।
■ कप्तान एल्गर के नाम न्यूलैंड्स में 2 सेंचुरी
न्यूलैंड्स में साउथ अफ्रीका के 4 पूर्व बैटर्स ने 1 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। मौजूदा स्क्वॉड में टीम के स्टैंडइन कप्तान डीन एल्गर यहां 2 सेंचुरी लगाकर 741 रन बना चुके। वह केप टाउन में करियर का आखिरी टेस्ट भी खेलेंगे एल्गर ने ही मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में 185 रन की पारी खेलकर भारत को टेस्ट मैच हराने में अहम भूमिका निभाई थी।
■ रबाडा केप टाउन में 42 विकेट ले चुके
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज केप टाउन में कहर बरपाते हैं। के 4 पूर्व पेसर्स यहां 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके हैं। भारत के खिलाफ मौजूदा स्कॉड में शामिल कगिसो रबाडा के नाम भी इस मैदान पर 42 विकेट हैं। वह हर 21वीं गेंद पर यहां विकेट निकालते हैं। रबाडा ने मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में भी 7 विकेट लिए थे।