IND V/s SA: दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत पर टीम इंडिया की नजर


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अफ्रीका में टेस्ट जीते हैं, लेकिन सीरीज जीतना बाकी.

भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। टी-20 और वनडे के बाद अब 'टेस्ट' की बारी है। दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज वो मौका है जिसमें या तो इतिहास बदल सकता है, या फिर बरकरार रह सकता है। हर बार के अफ्रीकी दौरे की तरह भारत इस बार भी अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत तलाश रहा है। ऐसा नहीं है कि अफ्रीका में मैच जीतना भारत के लिए मुश्किल रहा है, लेकिन असल लड़ाई सीरीज पर कब्जे की रही है। पिछले पांच अफ्रीकी टेस्ट दौरों में से 4 में भारत ने कम से कम एक टेस्ट जीता, लेकिन चार बार उसने सीरीज गंवाई, जबकि एक बार मामला ड्रॉ पर समाप्त हो गया। हालांकि, इस बार बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम के सामने कुछ सवाल जरूर हैं।

पेसर - प्रसिद्ध कर सकते हैं डेब्यू

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय है। ऐसे में तीसरे स्थान के लिए मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को चुनना होगा। विंडीज दौरे पर मुकेश कुमार खेले थे, लेकिन उनकी रफ्तार प्रसिद्ध से कम है। ऐसे में प्रसिद्ध को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।

टॉप ऑर्डर- नंबर-3 पर सिरदर्दी

2012 के बाद पहली बार विदेशी टेस्ट में रहाणे- पुजारा नहीं होंगे। ऐसे में नंबर 3 पर कुछ सवाल हैं। शुभमन ने करियर के 18 में से 16 टेस्ट में बतौर ओपनर खेले हैं। उनकी टक्कर यशस्वी से है, जिन्होंने पिछली 3 पारियों में 171, 57, 38 रन बनाए हैं। नंबर 3 पर पिछली 3 पारियों में शुभमन ने 6,10 और 29 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर - शार्दूल विकल्प

नंबर-8 पर भी चर्चा का स्कोप है। आर. अश्विन और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक की टीम में जगह बनेगी। तेज गेंदबाजी की परिस्थिति देखते हुए शार्दुल टीम में आ सकते हैं, लेकिन टेस्ट के महान खिलाड़ियों में शुमार हो चुके अश्विन को छो ? ना रोहित के लिए मुश्किल फैसला होगा।

विकेटकीपर - राहुल- भरत रेस में

मिडिल ऑर्डर में श्रेयस जडेजा की जगह पक्की है। सवाल सिर्फ विकेटकीपर का है। कीपिंग के दो विकल्प राहुल और केएस भरत हैं। भरत खेलते हैं तो टॉप ऑर्डर बैटिंग कमजोर लगती है। राहुल खेलते हैं तो उछाल भरी पिच पर स्पेशलिस्ट कीपर की कमी खल सकती है राहुल सिर्फ फर्स्ट क्लास मैच में बतौर कीपर खेले हैं।