WI V/s IND: टीम इंडिया के लिए करो या मरो की फाइट, पूरन बड़ा खतरा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

टी-20 सीरीज: वेस्टइंडीज के साथ चौथा मुकाबला आज, भारतीय टीम 1-2 से पीछे , प्रसारण : रात 8.00 बजे से..!

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम शनिवार को जब यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में उतरेगी तो उसके पास सीरीज में बराबरी करने का आखिरी मौका होगा। पांच मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम 2-1 से आगे चल रही है। यदि भारतीय टीम चौथा मैच हार जाती है तो सीरीज भी उसके हाथ से निकल जाएगी। भारत ने विंडीज से पिछली पांच सीरीज जीती हैं।

निकोलस पूरन पर कसनी होगी लगाम

भारतीय गेंदबाजों को विंडीज के बल्लेबाजों खासकर निकोलस पूरन पर लगाम कसनी होगी। पूरन का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने तीन मैचों में 148 से ज्यादा की औसत से 128 रन ठोके हैं।

तीनों मैचों में भारतीय ओपनर रहे फ्लॉप: पिछले तीनों मैचों में भारतीय ओपनर फ्लॉप रहे हैं। टीम प्रबंधन ने तीसरे टी-20 में ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को शुभमन गिल के साथ उतारा था, लेकिन वे भी महज एक रन बना कर पवेलियन लौट गए।