अफगानिस्तान से मुकाबला, याद आया 2019 का सबक और शमी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

शमी ने हैट्रिक लेकर दिलाई थी जीत..!

दो बार के चैंपियन भारत के सामने बुधवार को अफगानिस्तान की चुनौती है। दोनों टीमें 50 ओवर के प्रारूप में अब तक केवल तीन बार ही भिड़ी हैं और हर बार अफगानिस्तान की टीम को हार झेलनी पड़ी है। वनडे विश्व कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच यह दूसरी भिड़ंत है।

इस मुकाबले के बीच भारतीय  समर्थकों को  2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला याद आ रहा है। इस मुकाबले में भारत को कड़ी टक्कर मिली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वह हार की कगार पर पहुंच गई थी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर लाज बचा ली थी। 

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है। इस फैसले से कुछ भारतीय फैन्स भड़क गए हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिलेगा। 

वर्ल्ड कप 2019 में मोहम्मद शमी ने ही अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी, और  टीम इंडिया को कम स्कोर के मुकाबले में जीत दिलाई थी। ऐसे में भारत के कई क्रिकेट फैन्स को इस बात की उम्मीद थी कि दिल्ली की पिच पर रविचंद्रन अश्विन की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। 

साउथैप्टन में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाए थे। भारत की ओर से विराट कोहली 67 और केदार जाधव ने 52 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था।