वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान के खिलाफ आज मुकाबला, एकतरफा जीत पर नज़र


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

भारत वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेलेगा..!

भारत वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेलेगा। इस मैदान पर पिछला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था जिसमें रनों की बरसात हुई थी। ऐसे में टीम इंडिया विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा वर्ल्ड कप मैच मिस करेंगे। बीसीसीआई ने बताया कि शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच के लिए टीम के साथ दिल्ली ट्रैवल नहीं कर रहे हैं। वे इस समय मेडिकल टीम के साथ चेन्नई में ही रहेंगे। 

गिल पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को होने वाले मैच में खेल सकते है। चेन्नई में खेले गए अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। डेंगू के कारण गिल भारत का पहला मैच भी नहीं खेले थे। गिल की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन ने मैच में ओपनिंग की थी और बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।