एशियन गेम्स: भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में, बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा, जिसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया..!

चीन में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारत ने मेंस क्रिकेट इवेंट के फाइनल में पहुँच गया है। शुक्रवार को सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने  बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर मैडल पक्का कर लिया। फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। जिसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया।

सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश की टीम पर शुरू से ही शिकंजा कस दिया और  बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना सकी।

भारत के लिए आर साई किशोर ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट झटके। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। वहीं अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, शाहबाज अहमद और रवि बिश्‍नोई ने एक-एक विकेट लिया ।

जवाब में भारत ने टारगेट महज 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने 26 गेंद पर नाबाद 55 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने नाबाद 40 रन बनाए। यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए।