चीन में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारत ने मेंस क्रिकेट इवेंट के फाइनल में पहुँच गया है। शुक्रवार को सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर मैडल पक्का कर लिया। फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। जिसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया।
सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश की टीम पर शुरू से ही शिकंजा कस दिया और बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना सकी।
भारत के लिए आर साई किशोर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। वहीं अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया ।
जवाब में भारत ने टारगेट महज 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने 26 गेंद पर नाबाद 55 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने नाबाद 40 रन बनाए। यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए।