वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42,5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला है।
भारत ने शनिवार को अहमदाबाद में विश्व कप के ब्लॉकबस्टर मुकाबले पर शिकंजा कस लिया है, जिसमें पाकिस्तान ने जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 (58) रनों की पारी खेली। मोहम्मद रिज़वान ने 49 रन बनाए।
टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह मो. सिराज हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।