वर्ल्ड कप के दूसरा मैच पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर कमजोर कही जा रही नीदरलैंड के खिलाफ ही ढेर हो गया. टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म इस मुकाबले में फ्लॉप रहे और केवल पांच रन ही बना सके.
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाक को पहला झटका चौथे ओवर में लगा जब फखर जमान 12 के स्कोर पर पवेलिएन लौट गए.
इसके बाद नीदरलैंड को बाबर आज़म के रूप में बड़ी सफलता मिली. बाबर आजम को कॉलिन एकरमैन ने साकिब जुल्फिकार के हाथों कैच कराया. तीसरे विकेट के रूप में इमाम उल हक़ आउट हुए. इस तरह पाक के तीन शीर्ष बल्लेबाज़ दस ओवर से पहले ही पवेलियन लौट गए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ`डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, साकिब जुल्फिकार, लॉगान वान बीक, रूलोफ वान डर मेर्व, पॉल वान मीकरन और आर्यन दत्त।