वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को शिकस्त दे डाली। विश्वकप में पाकिस्तान अब लगातार तीसरी हार के बाद अंतिम चार की रेस में अफगानिस्तान जैसी स्थिति में आ गया है। जीत के बाद अफगानिस्तान का हौसला जरूर सातवे आसमान पर है।
चेन्नई में हार के बाद पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की पोजिशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। वो वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में अब भी 5वें नंबर पर ही है। वहीं अफगानिस्तान छलांग लगा छठे नंबर पर आ गया है। अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों के 5 मैचों के बाद 2 जीत और 3 हार है। दोनों ही टीमों के चार-चार अंक हैं।
पाकिस्तान ने विश्व कप में नीदरलैंड पर जीत के साथ आगाज किया था और फिर श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसके बाद पाकिस्तान को भारत, ऑस्ट्रेलिया और अब अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उसकी सेमीफाइनल में जाने की राह काफी मुश्किल हो गई है।
वहीं अफगानिस्तान के भी चार अंक है। अभी उसके भी चार मुकाबले बाकी हैं। अगर इन चार मुकाबलों को जीतने का चमत्कार अफगानी टीम कर पाती है तो उसके भी अंतिम चार में पहुँचने की उम्मीदें बन सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक होगा।
अफगानिस्तान को अपने अगले मुकाबले श्रीलंका, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। जिस तरह का जज्बा अफगानिस्तान ने दिखाया है उसे देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता कि अफगानिस्तान इन मुकाबलों को जीत नहीं सकता। श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान फेवरेट ही होगी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी इस विश्वकप में अपेक्षाकृत नहीं रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत तो जबर्दस्त की थी लेकिन उसे नीदरलैंड ने परास्त कर दिया था। ऐसे में अफगानिस्तान अपनी क्वालिटी स्पिन से इन टीमों के सामने मज़बूत चुनौती पेश कर अंतिम चार में पहुँचने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।