दादा-दादी से मिलने पहुंचे रचिन, ऐसे हुआ न्यूज़ीलैंड के लिए स्टार का स्वागत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

जब रचिन दादी के घर पहुंचे तो दादी ने घर आए अपने पोते रचिन की सबसे पहले नज़र उतारी..!

आईसीसी वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए धमाल मचाने वाले सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र अपने दादा-दादी से मिलने बेंगलुरु पहुंचे। जब रचिन दादी के घर पहुंचे तो दादी ने घर आए अपने पोते रचिन की सबसे पहले नज़र उतारी। दादी-पोते का यह दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रचिन दो मैचों के लिए अपनी टीम के साथ बेंगलुरु में थे। न्यूजीलैंड को यहां टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ मैच खेलना था। रचिन ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक भी लगाया था। इस मैच को देखने उनके दादा-दादी भी स्टेडियम पहुंचे थे। आपको बता दें कि रचिन बेंगलुरु के रहने वाले हैं। उनके पिता 90 के दशक में न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे।

रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वह खुद बेंगलुरु में क्लब में क्रिकेट खेलते थे। यही कारण है कि जब रचिन का जन्म हुआ तो उन्होंने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम को मिलाकर अपने बेटे का नाम रचिन रखा।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 रचिन रवींद्र के लिए शानदार रहा है। उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तक कुल 565 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में रचिन ने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2019 में 532 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में लगभग जगह बना चुकी है। ऐसे में नॉकआउट चरण में न्यूजीलैंड का मुकाबला पहले स्थान पर मौजूद भारत से होगा। दोनों टीमें 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच में भिड़ेंगी।