भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती, जबकि वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे आज खेला जाएगा। दूसरे वनडे में हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भारतीय टीम से काफी नाराज दिखे। कपिल देव ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अहंकारी और अहंकारी भी कहा। तीसरे वनडे से पहले जब रवींद्र जड़ेजा से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने शांति से जवाब दिया, लेकिन उनके जवाब में नाराजगी साफ झलक रही थी।
कपिल देव ने खिलाड़ियों को अहंकारी बताया
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा का मानना है कि टीम के सभी साथी काफी मेहनत करते हैं और उनमें से किसी में भी किसी तरह का घमंड या अहंकार नहीं है। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा था कि मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ियों में बहुत अहंकार है और वे अहंकारी हैं।
टीम के खिलाड़ियों में कोई अहंकार या अभिमान नहीं-जडेजा
जड़ेजा ने कहा, 'जब टीम इंडिया हारती है तो ऐसे बयान आते हैं। पूर्व खिलाड़ी अपनी बात रख सकते हैं, लेकिन टीम के अंदर ऐसी कोई बात नहीं है। टीम के खिलाड़ियों में कोई अहंकार या अभिमान नहीं है। हर खिलाड़ी कड़ी मेहनत करता है, हर खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है।
जडेजा ने बताई नए प्रयोगों की वजह
पहले दो वनडे में भारतीय टीम ने काफी प्रयोग किए हैं। इसके पीछे टीम प्रबंधन की मंशा बताते हुए जड़ेजा ने कहा, 'कप्तान और टीम प्रबंधन को पता है कि किस संयोजन की जरूरत है, उन्हें पता है कि प्लेइंग इलेवन किस तरह की होनी चाहिए। हमने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का संयोजन पहले ही तय कर लिया है।' यह सीरीज एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले की सीरीज है, जहां हम प्रयोग कर सकते हैं, नए कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।' जब हम एशिया कप या विश्व कप खेलने जाएंगे तो हम यह प्रयोग नहीं कर पाएंगे।' यह अच्छा है कि हमें टीम के मजबूत पक्ष का पता चलेगा और टीम का संतुलन भी।