तिरुपति दर्शन करने पहुंचे रोहित शर्मा, फैंस ने किया जोरदार स्वागत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में पहुंचे..!

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ भारी सुरक्षा के बीच तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करते नजर आए। रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में पहुंचे।

टीम इंडिया से ब्रेक पर हैं रोहितः टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। उसके बाद भारतीय टीम 3 टी- 20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड जाएगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित टीम इंडिया के सीनियर्स प्लेयर्स को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया गया। एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। शुरुआती चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। लीग मैच और फाइनल सहित 9 मैच श्रीलंका में होंगे। भारत के सभी मैच श्रीलंका में होना है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से करेगी।

एशिया कप की तैयारी के लिए भारतीय खिलाड़ियों का कैंप 24 से 29 अगस्त तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चलेगा। कैंप में चोट से उबरे जसप्रीत बुमराह रिहैब कर रहे श्रेयस अय्यर, केएल राहुल भी शामिल होंगे, जबकि वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे पर शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को कैंप से ब्रेक दिया जाएगा।