बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन विश्व कप से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच खेलते हुए हए शाकिब को उंगली में चोट लग गई थी. मैच के बाद शाकिब का एक्स-रे करवाया गया, जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है.
बांग्लादेश के फिजियो बायजेदुल इस्लाम ख़ान ने बताया कि मैच के शुरू में ही शाकिब को इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई थी लेकिन पेन किलर और टेपिंग की मदद से मैच को खेलना जारी रखा. मैच के बाद दिल्ली में उनका इमरजेंसी एक्स-रे हुआ, जिसमें बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर पाया गया.
शकीब की चोट से उबरने में तीन से चार हफ्ते में लगने का अनुमान है. रिपोर्ट आने के बाद वे रिहैब के लिए आज बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे. शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ 65 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 82 रन की विजय पारी खेलकर श्रीलंका को तीन विकेट से जिताने का काम किया था.
यह मैच कप्तान शाकिब की टाइम्ड आउट को लेकर गई अपील के चलते भी चर्चा में रहा था. श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज जब दो मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं हुए तो उन्होंने टाइम्ड आउट की अपील की जिसे अंपायरों ने मान लिया. हालांकि मैथ्यूज का कहना है कि वे दो मिनट के अंदर क्रीज पर पहुंच गए थे लेकिन हेलमेट का स्ट्रेप टूटने की वजह से उन्हें पिच छोड़नी पड़ी.