वर्ल्ड कप: द.अफ्रीका की सेमी पर निगाह, बांग्लादेश उलटफेर को तैयार


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

आज के मैच का प्रसारण दोपहर 2:00 बजे से होगा..!

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। अफ्रीका दो बार 400 + का स्कोर कर चुकी है और अपने चार मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। आज उसकी निगाह जीत के बाद सेमीफाइनल की ओर कदम बढाने पर होगी।

वहीं बांग्लादेश का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। लिटन दास, महमुदुल्लाह जैसे खिलाड़ियों को छोड़कर पूरी टीम लय में नहीं दिख रही है। एक और हार से बांग्लादेश टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी। हालांकि बांग्लादेश टीम अफ्रीका को 4 वर्ल्ड कप मैच में से दो बार हरा चुकी है। ऐसे में उसका प्रयास इस विश्व कप के एक ओर उलटफेर का होगा।

मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज रहे हैं। गेंदबाजों से आत्मविश्वास के साथ निपटते हैं और खराब स्थिति में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं मार्को यानसेन दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी में बड़े हथियार हैं। केगिसो रबाडा और केशव महाराज भी अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे हैं।