दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को आइसीसी वनडे विश्व कप में बांग्लादेश को 149 रन से मात दी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 382 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों में चौथी जीत दर्ज की और तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
खास बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वनडे में लगातार सातवीं बार 300 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है। वहीं, इस विश्व कप में टीम ने पांच में से चार मैचों में एक बार 400 व तीन बार 300 प्लस स्कोर ठोका।
डिकॉक दूसरी बार बने प्लेयर ऑफ द मैच
सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने इस विश्व कप में तीसरा और करियर का 20वां शतक ठोका। उन्होंने 140 गेंदों में 15 चौकों और सात छक्कों के साथ 174 रन ठोके। वह इस विश्व कप में दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों में 90 रन की तूफानी पारी खेली। हालांकि वह दुर्भाग्यशाली रहे और इस विश्व कप का अपना दूसरा शतक लगाने से चूक गए। क्लासेन ने दो चौके और आठ छक्के लगाए। वहीं, कप्तान एडेन मार्करम ने 60 रन बनाए।