दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप में आगाज अच्छा रहा है और उसने लगातार दो जीत अपने नाम दर्ज की है। अब अफ्रीकी टीम का मंगलवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला होगा, जिसके खिलाफ उसने लगातार सात मैचों में जीत अपने नाम दर्ज की है। कप्तान तेंबा बावूमा की कप्तानी वाली टीम की नजरें लगातार जीत पर होगीं।
साथ ही नीदरलैंड्स पर जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है। फिलहाल वह नंबर-3 पर है और उसका नेट रन रेट (2.360) सबसे अच्छा है। पिछले दो मैचों में साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार प्रदर्शन कर यह साबित किया है कि वह ‘चोकर्स’ के टेग से निजात पाना चाहती है।
अब तक दक्षिण अफ्रीका ने हर विभाग में दमदार खेल दिखाया है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन और एडेन मार्कराम ने प्रभावित किया है। तीनों ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाए जबकि हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने भी उपयोगी पारियां खेलीं हैं। टीम के गेंदबाज भी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं।