लेग स्पिनर एडम जांपा की शानदार गेंदबाजी के बाद मिचेल मार्श और जोश इंगलिस की शानदार पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर इस विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की। इससे पहले, खेले गए दो मैचों में कंगारू टीम को हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, श्रीलंकाई टीम को लगातार तीसरी शिकस्त मिली। इस जीत से कंगारू टीम ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में 1996 के बाद से जीत का सिलसिला भी कायम रखा।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बाद में उसकी पारी बिखर गई और पूरी टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में पांच विकेट पर 215 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
जांपा ने चार विकेट चटकाए
ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो स्पिनर एडम जांपा रहे, जिन्होंने 8 ओवर में एक मेडन फेंका और 47 रन देकर चार विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच बने जांपा का इस विश्व कप में ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके नाम तीन मैचों में पांच विकेट हो चुके हैं।
मिचेल की फॉर्म में वापसी : पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने वाले ओपनर मिचेल मार्श ने जोरदार वापसी की और 51 गेंदों में 52 रन ठोके। उन्होंने नौ चौके लगाए। वहीं, इस विश्व कप में अपना दूसरा मैच खेलने वाले जोश इंगलिस ने भी 59 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया।
श्रीलंका ने 52 रन पर 8 विकेट गंवाए
श्रीलंका का स्कोर एक समय पर 26.2 ओवर में दो विकेट पर 157 रन था। लेकिन इसके बाद उसकी पारी लड़खड़ा गई और आखिरी आठ विकेट सिर्फ 52 रन ही बना सके। श्रीलंका की ओर से ओपनर कुशल परेरा (78) और पाथुम निसांका (61) ने अर्धशतक जड़े। दोनों ने ओपनिंग साझेदारी में 21.4 ओवर में 125 रन की साझेदारी निभाई। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।