टी-20 रैंकिंग में सूर्या टॉप पर बरकरार, दूसरे नंबर पर पहुंचे सॉल्ट


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सॉल्ट को 18 स्थान का फायदा, करियर की हाईएस्ट रेटिंग हासिल की..!!

इंग्लैंड के फिल सॉल्ट को आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सभी फॉर्मेट की ताजा रैंकिंग जारी की। सॉल्ट को 18 स्थान का फायदा हुआ है और वो टी- 20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अभी 1802 हो गई है, जो उनके करियर की हाईएस्ट रेटिंग है। 

वहीं भारत के सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर- बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं। ताजा रैंकिंग में शीर्ष 5 स्थानों में से 2 पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कब्जा है। तीसरे नंबर पर रिजवान और 5वें पर पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं।

■ सॉल्ट को वेस्टइंडीज के खिलाफ फायदा मिला
इंग्लैंड के ओपनर सॉल्ट को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से फायदा मिला है। हालांकि इंग्लिश टीम यह सीरीज 3-2 से हार गई थी। लेकिन, पांच मैचों की सीरीज में सॉल्ट 331 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। उन्होंने चौथे मैच में 119 रन की पारी खेली थी।

■ बॉलिंग रैंकिंग में आदिल रशीद टॉप पर
गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद टॉप पर हैं। टॉप-10 में केवल एक भारतीय गेंदबाज है जो रवि बिश्नोई हैं। बिश्नोई 685 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं।

■ टेस्ट में नंबर 1 बल्लेबाज केन विलियमसन
ताजा रैंकिंग में वनडे फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज बाबर आजम अपने स्थान पर कायम हैं। टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल दूसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के केशव महाराज टॉप पर हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीसरे स्थान पर हैं।

■ इधर, टेस्ट में सुपर फ्लॉप होने के बाद भी शुभमन गिल को मिल रहा हर मैच में मौका
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप साबित हो रहे हैं। सेंचुरियन में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में भारत की शुरुआत खराब रही। भारतीय शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप साबित हो रहे हैं। सेंचुरियन में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में भारत की शुरुआत खराब रही। 24 रनों पर रोहित शर्मा रन), यशस्वी जयसवाल (17 रन) और शुभमन गिल (2 रन) पर चलते बने। गिल ने एक बार फिर टेस्ट में हताश किया। वह बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते दिखे।

टेस्ट में शुभमन का बल्ला खामोश
इस साल वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल ने हेड कोच राहुल द्रविड से बात कर बल्लेबाजी ऑर्डर तीसने नंबर पर किया था। इसके बाद भी उनका टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन नहीं सुधरा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गिल फ्लॉप रहे। उनके टेस्ट करियर पर नजर डाले तो बुरी तरह संघर्ष करते दिखाई दिए। 9 मार्च को आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में जड़ा था। इसके बाद 13, 18, 6, 10, 29 और 2 रन उनके बल्ले से निकले हैं।

■ टी20 में भी फ्लॉप, अगले साल करना पड़ेगा संघर्ष 
टीम इंडिया के प्रिंस ने अब तक 18 टेस्ट मैचों में 32.20 के औसत से 2 शतक और 4 अर्धशतक के बदौलत 966 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में 61.37 के एवरेज से 2271 रन ठोके हैं। इसमें 6 सेंचुरी शामिल हैं। शुभमन गिल ने 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें 145.11 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वह टेस्ट के साथ टी20 में संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बनाना उनके लिए मुश्किल होगा। ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज कतार पर है।