इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ICC की बेस्ट-11 में टीम का लवा दिखा वहीं वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है। टीम में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस ही शामिल नहीं हैं।
वहीं बेस्ट प्लेइंग इलेवन की कमान भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को दी गई है। टीम में जिन 6 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उनमें रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी शामिल हैं।
टीम में शामिल विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 765 रन बनाए। इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 24 विकेट लेने वाले बॉलर रहे। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से साथ-साथ विकेट के पीछे भी शानदार काम किया।
ICC की बेस्ट इलेवन-
क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका, एडम जाम्पा और मोहम्मद शमी।