चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होने वाले एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 के बाद पहली बार वनडे मुकाबले में भिड़ंत होगी। खास बात यह है कि भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ पिछले कुछ सालों में वनडे रेकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। टीम इंडिया 2018 से पाक टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में अजेय हैं…
बड़ी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार मजबूती: शानदार रेकॉर्ड, दमदार शीर्षक्रम पाकिस्तान के खिलाफ पिछले एक दशक में भारत का रेकॉर्ड शानदार रहा है। 2013 से अब तक भारत ने पाक से 10 वनडे खेले हैं व सात में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया के पास मजबूत शीर्षक्रम भी है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का वनडे में दमदार प्रदर्शन रहा है।
कमजोरीः नंबर चार रिक्त, मध्यक्रम में स्थिरता नहीं
लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद भारत को नंबर चार पर कोई मजबूत बल्लेबाज नहीं मिला। हालांकि अय्यर ने चोट से उबरने के बाद वापसी कर ली है लेकिन वे लंबे समय से मैदान पर नहीं उतरे हैं।