भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रन से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। वहीं, भारत ने आयरलैंड के खिलाफ लगातार तीसरी टी-20 सीरीज भी जीत ली। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी।
रुतुराज ने अर्धशतक ठोका
युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 43 गेंद खेलते हुए छह चौकों और एक छक्के के साथ 58 रन की पारी खेली। रुतुराज के अलावा संजू सैमसन ने 26 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के साथ 40 रन जबकि रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
एंडी की 72 रन की पारी पर पानी फिरा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एंडी बालबिर्नी ने 51 गेंदों में 72 रन की पारी खेली और करियर का 10वां अर्धशतक लगाया।। इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप ने दो-दो विकेट लिए।