भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार से सेंचुरियन पार्क मैदान में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत से प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया, जबकि साउथ अफ्रीका से डेविड बेडिंघम और नांद्रे बर्गर पहला टेस्ट खेल रहे हैं।
टीम इंडिया ने लंच तक 26 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए हैं। विराट कोहली 33 और श्रेयस अय्यर 31 रन पर नॉटआउट लौटे। दोनों के बीच 64 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
मुकाबला मैदान गीला होने की वजह से निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। दोनों ही टीमों के लिए सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अहम है।
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 15 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इसमें 4 भारत जीता, जबकि 8 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली और 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 42 टेस्ट खेले गए। भारत ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 17 मुकाबले जीते, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ रहे।
भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है। इसकी शुरुआत टी-20 सीरीज से हुई। तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। इसके बाद वनडे सीरीज खेली गई, जो टीम इंडिया ने 2-1 से जीती।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डीन एल्गर, ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, जेराल्ड कूट्जी और नांद्रे बर्गर।