वर्ल्ड कप: विराट शतक से चूके कोहली, नहीं कर पाए 'भगवान' की बराबरी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

विराट ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन अपने 49वें शतक से चूक गए..!

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में भी विराट का बल्ला जमकर बोला। विराट ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन अपने 49वें शतक से चूक गए। विराट के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया।

कोहली के पास क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने का शानदार मौका था, वे इसके काफी करीब भी पहुंचे  लेकिन दिलशान मदुशंका की धीमी गेंद पर गलत शॉट खेलने के साथ ही पवेलियन लौट गए।

कोहली 94 गेंद पर 88 रन बनाकर आउट हुए।  कोहली का पथुम निसंका ने कैच पकड़ा। कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए।  विराट इस सीजन सात मैचों में तीसरी बार अपने शतक से 15 रन से भी कम के अंतर से चूके हैं।

वर्ल्ड कप संस्करण में 80-99 के बीच सबसे ज्यादा बार आउट

4 – 2003 में सचिन तेंदुलकर (81, 98, 97, 83)
3 – 2023 में विराट कोहली (85, 95, 88)

वनडे में सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर- 49 शतक
विराट कोहली- 48 शतक
रोहित शर्मा- 31
रिकी पोंटिंग- 30
सनथ जयसूर्या- 28
हाशिम अमला- 27

इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। हार्दिक पंड्या अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया। भारतीय टीम भी इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। मोहम्मद शमी और सिराज जसप्रीत बुमराह का साथ देंगे। वहीं स्पिन विभाग में कप्तान रोहित को कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा की जोड़ी पर भरोसा है।