विश्व कप 2023: इंग्लैंड-नीदरलैंड्स की भिड़ंत, दोनों के टारगेट अलग-अलग


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

आज के मैच का प्रसारण दोपहर 2:00 बजे से होगा..!

इंग्लैंड के प्रदर्शन ने पूरे क्रिकेटिंग जगत को झटका दिया है। वर्ल्ड कप के अगले दौर से पहले ही बाहर हो चुकी इंग्लैंड टीम अगर अपने आखिरी मुकाबले को भी गंवाती है तो चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालिफाई करने में असफल होगी। वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीम ही चैम्पियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई कर पाएंगी। 

इंग्लैंड जहां इस वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल की रेस से काफी पहले ही बाहर हो चुकी है, वहीं नीदरलैंड्स की टीम अभी भी इस दौड़ में शामिल है।  हालांकि इसके लिए उसे अपने बाकी दोनों मुकाबले (इंग्लैंड और भारत) बड़े अंतर से जीतने होंगे। साथ ही न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने-अपने आखिरी मुकाबले गंवा दे तभी यह संभव हो पायेगा। 

इधर इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट के खत्म होने से पहले ही कुछ हद तक टीम बिखरती नजर आ रही है। पिछले सीजन के हीरो स्टोक्स टूर्नामेंट में फेल हुए हैं। डेविड विली जो ठीक फॉर्म में नजर आ रहे थे, उन्होंने बीच टूर्नामेंट में संन्यास की घोषणा कर दी। ऐसे में इंग्लैंड की वनडे टीम को री- बूट की जरूरत होगी। दूसरी ओर,नीदरलैंड्स के पास अभी भी टूर्नामेंट में कुछ खोने को नहीं है, लेकिन वो एक और वर्ल्ड कप जीत अपने नाम कर सकती है।