IND vs NZ: विराट के निशाने पर सचिन का 20 साल पुराना रिकॉर्ड


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

पहले सेमीफाइनल में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत

विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। नौ मैच में नौ जीत के बाद भारतीय टीम ग्रुप चरण की अंक तालिका में शीर्ष पर रही। न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। यह लगातार दूसरी बार है जब ये दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने हैं। कीवी टीम ने 2019 में पिछला मुकाबला जीता था।

विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली की नज़र सचिन के 20 साल पुराने रिकॉर्ड पर भी होगी। विराट अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 80 रन बना लेते हैं तो वह सचिन के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। कोहली के नाम इस विश्व कप में  594 रन हैं। सचिन ने साल 2003 में विश्व कप के दौरान 11 मैचों में 673 रन बनाए थे। विराट 80 रन बनाने के साथ ही सचिन से आगे निकल जायेंगे।

वहीं टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा को अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्‍टेडियम पर रिकॉर्ड को सुधारना होगा। रोहित ने यहां चार वनडे खेले और 12.50 की औसत से केवल 50 रन बनाए। यहां श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2023 का मुकाबला भी खेला गया, जिसमें भारतीय कप्‍तान केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

सेमीफाइनल के लिए संभावित टीमें

न्यूजीलैंड से

कॉनवे, रविंद्र, विलियमसन (कप्तान), मिशेल, चैपमैन, लैथम (विकेटकीपर), फिलिप्स, सैंटनर, जैमीसन, फर्ग्युसन, बोल्ट।

भारत से

रोहित शर्म (कप्तान), गिल, कोहली, अय्यर, राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, जडेजा, कुलदीप, बुमराह सिराज, शमी।